चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड और शेयर करने के मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पहली गिरफ्तारी हुई है। खरोरा थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से रविवार को टाटीबंध क्षेत्र से बीबीए के छात्र को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी छात्र ने पिछले साल एक बच्चे की पोर्न वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड की थी, जिसे कई लोगों ने देखा और शेयर किया। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की टीम ने इसे ट्रैक कर प्रदेश की पुलिस को भेजा था।
खरोरा टीआई रमेश मरकाम ने बताया की साइबर सेल की टीम ने जांच के बाद केस डायरी थाने में भेजी थी। उसके मुताबिक रविंद्र (20) ने 27 मार्च 2019 को एक वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया था। यह वायरल हुअा था और कई लोगों ने देखा था। तकनीकी टीम ने जांच के बाद उसके सिस्टम का आईपी एड्रेस और मोबाइल नंबर निकाला। नंबर के आधार पर उसे ट्रेस किया गया। हालांकि यह बात भी जांच में अा रही है कि आरोपी छात्र ने एक ही वीडियो अपलोड किया था।
राज्य से 40 वीडियो अपलोड
एनसीआरबी ने चाइल्ड पोर्न से जुड़े 80 वीडियो पुलिस को भेजे हैं। इनमें 40 वीडियो छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगह से अपलोड किए गए। 9 वीडियो रायपुर और अासपास के हैं। इसके अलावा, 11 वीडियो की जानकारी सर्विस प्रोवाइडर से नहीं मिली है। पुलिस अफसरों ने बताया कि सभी केस में गिरफ्तारी की जाएगी। एक-एक मोबाइल नंबर की जांच और काॅल डीटेल लिए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की पोर्न वीडियो सोशल मीडिया या वाट्सएप पर शेयर या वायरल न करें।