36 मंत्रियों का कश्मीर दौरा

केंद्र सरकार के संपर्क कार्यक्रम के तहत 36 मंत्री जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। कार्यक्रम के चौथे दिन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी श्रीनगर स्थित लाल चौक पहुंचे। उन्होंने वहां स्थानीय लोगों और दुकानदारों से बात की। नकवी ने कहा- यहां सकारात्मक माहौल है। हम लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं। बदलाव का एक मजबूत वातावरण बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इस तरह के दौरे होने चाहिए।


जल्द ही एम्स भी बनाया जाएगा: नकवी


इससे पहले, केंद्रीय मंत्री ने कहा- जम्मू-कश्मीर को ‘हिमायत’ कार्यक्रम के तहत 16 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसमें 12,000 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। घाटी में सांबा और अवंतीपोरा में जल्द ही एम्स भी बनाया जाएगा। वहीं, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जम्मू में सीनियर अफसरों के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर समीक्षा बैठक की।


370 हटने के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्री कश्मीर पहुंचे


जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद स्थिति का जायजा लेने और लोगों से संपर्क बढ़ाने के लिए मोदी सरकार के 36 मंत्री पहली बार घाटी पहुंचे हैं। 18 जनवरी से शुरू हुआ मंत्रियों का यह दौरा 25 जनवरी तक चलेगा। दौरे में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्‌डी, रविशंकर प्रसाद, श्रीपद नाइक, निरंजन ज्योति और रमेश पोखरियाल भी शामिल हैं